Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर खरीदना पड़ेगा महंगा! कंपनी ने बढ़ाए दाम, जानें नई कीमतें
Yamaha Fascino और Ray ZR दोनों को कंपनी ने हाल ही में नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। उस वक्त भी इन स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया गया था। अब कंपनी ने फिर से इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी की है।

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने भारतीय बाजार में हाल ही में 125cc सेग्मेंट की दो स्कूटरों Yamaha Fascino और Ray ZR को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि स्कूटरों की कीमत में इजाफा के पीछे कारण क्या है। लेकिन जानकारों का मानना है कि नए अपडेट के बाद इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बाद स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया गया होगा।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई Yamaha Fascino की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और Ray ZR मॉडल की कीमत 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। Fascino स्कूटर बाजार में दो वैरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 68,730 रुपये हो गई है, वहीं ड्रम डिलक्स वैरिएंट की कीमत 69,730 रुपये तय की गई है। इसके अलावां डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड ट्रिम की कीमत 71,230 रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 72,230 रुपये हो गई है।
Yamaha Ray ZR की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 69,530 रुपये हो गई है वहीं इसके डिस्क ट्रिम वैरिएंट की कीमत 72,530 रुपये तय की गई है। इसके स्ट्रीट रैली एडिशन की कीमत 73,530 रुपये हो गई है जो कि पहले महज 71,530 रुपये ही थी। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है।
इन स्कूटरों में कीमतों के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की ही तरह 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 8 hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां तक डिजाइन की बात है तो Yamaha Fascino को कंपनी ने क्लॉसिकल डिजाइन दिया है और Ray ZR को मॉर्डन डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।