देश के कार सेक्टर में एसयूवी भारी डिमांड को देखते हुए तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने कम बजट में आने वाली एसयूवी कारों को लॉन्च कर दिया है।
अगर आप भी एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं जो प्रीमियम फीचर्स के साथ कम से कम बजट में आती हो। तो यहां जान लीजिए उन दो हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी कारों की पूरी डिटेल जो अपने डिजाइन और प्रीमिमय फीचर्स के चलते पसंद की जा रही हैं।
इस तुलना में हमने चुना है फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक एसयूवी। जिसमें आपको पता लगेगी इनकी कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन टाइगुन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। जिसे पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
इस कार में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर क्षमता वाला है जो 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
दूसरा इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है।
इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को कनेक्ट किया गया है।
इसके अलावा सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Skoda Kushaq: स्कोडा कुशाक एक शानदार डिजाइन वाली एसयूवी है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
(ये भी पढ़ें–Maruti WagonR vs Tata Tiago: कौन है कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली बेस्ट हैचबैक, जानें यहां)
इस एसयूवी में इंज के दो विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 115 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीट टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।
कुशाक का दूसरा इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 150 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कुशाक के फीचर्स की बात करें तो इसमे सनरूफ के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है । इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है।