Vespa के स्कूटर खरीदने का शानदार मौका! 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ होगी पूरे 35 हजार रुपये की बचत, जानें क्या है ऑफर
Vespa भारतीय बाजार में मौजूदा समय में कुल 8 मॉडलों की बिक्री करती है। कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले सबसे सस्ते स्कूटर VXL 125 की कीमत 92,977 रुपये है। इसके अलावा अन्य मशहूर स्कूटरों में Notte 125 और Urban Club जैसे मॉडल भी शामिल हैं।

Vespa Scooter Discount Offer: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स के बाद सबसे ज्यादा स्कूटरों की डिमांड है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Vespa इस समय अपने BS4 स्कूटरों के रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन स्कूटरों की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Vespa के व्हीकल पोर्टफोलियो में स्कूटर्स के कई अलग अलग मॉडल शामिल हैं। भारतीय बाजार में कंपनी 8 अलग अलग मॉडलों की बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी दो नए मॉडलों को BS6 इंजन के साथ बाजार उतारने भी जा रही है। हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर केवल BS4 मॉडलों पर ही दिया जा रहा है। Vespa VXL 150 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे महंगी स्कूटर है, इसकी कीमत 1.22 लाख रुपये है।
वहीं कंपनी की सबसे सस्ती स्कूटर VXL 125 है, जिसकी शुरुआती कीमत 92,977 रुपये है। इसके अलावा अन्य मशहूर स्कूटरों में Notte 125 और Urban Club जैसे मॉडल भी शामिल हैं, इनकी कीमत क्रमश: 94,166 रुपये और 93,035 रुपये है। भारतीय बाजार में कंपनी प्रीमियम रेंज के स्कूटरों को भी पेश करती है।
क्या है कंपनी का ऑफर: Vespa इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी स्कूटरों के रेंज पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर केवल BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है, और हाल ही में कंपनी ने कुछ BS6 मॉडलों को भी लांच किया है, जिनकी कीमत में 20 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। इससे भी आपको लाभ मिलेगा। कंपनी इन स्कूटरों की खरीद पर फ्री रोड एसिस्ट, एक्सचेंज ऑफर और 5 साल की वारंटी भी दे रही है।