खरीदें Maruti की Alto और Wagon-R जैसी गाड़ियां, कीमत महज 75 हजार रुपये से शुरू! बची हैं कुछ यूनिट्स
कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार स्विफ्ट भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है। और अब तक ये कार 36,528 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

Cheapest Maruti Cars Online: भारत में आज बाजार में जितनी मारुति की नई गाड़ियां पसंद की जाती है, उतनी ही डिमांड पुरानी गाड़ियों की भी है। कम बजट के चलते जो लोग अपने पसंदीदा वाहन को नहीं खरीद पाते वो पुरानी गाड़ियां खरीदकर अपने सपने को पूरा करते हैं। यदि आप भी कम कीमत में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप मारुति की यूज्ड कार फर्म ‘Truevalue’ से बेहद कम कीमत में एक शानदार कार के मालिक बन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस समय सबसे सस्ती कार कौन-सी है जिसे आप खरीद सकते हैं
Maruti Eeco STANDARD ( 7 SEATER) : मारुति ईको स्टैंडर्ड का अगर आप CNG वर्जन खरीदना चाहते हैं तो यह कंपनी की वेबसाइट पर 75,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और ये 2012 का मॉडल है। अब तक ये कार 95,286 किलोमीटर तक चल चुकी है।
Alto GREEN LXI : देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार Alto LXI को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर इसके सीएनजी वर्जन का LXI वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है, और अब तक 66,000KM चल चुकी है। इस कार का इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। जिसकी कीमत महज 1,35,000 लाख रुपये तक की गई है।
Maruti Swift: कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार स्विफ्ट भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है और अब तक ये कार 36,528 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये डीजल वर्जन का VDI वैरिएंट है। इसकी कीमत महज 1.95 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर भी कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये सीएनजी वर्जन का LXI वैरिएंट है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और ये 2011 का मॉडल है। अब तक ये कार 52,545 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत महज 1,45,000 लाख रुपये तय की गई है।