Commuter Bikes बड़ी संख्या में टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद हैं जिन्हे हल्के वजन, लंबी माइलेज और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) जो कम बजट वाली स्टाइलिश बाइक है।
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 74,408 रुपये से लेकर 80,858 रुपये तक जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं मगर खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इसके सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली सस्ती डील की डिटेल।
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली इन डील्स को सेकेंड हैंड गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है।
Second Hand Hero Passion Pro
सेकंड हैंड हीरो पैशन प्रो पर मिलने वाला आज का पहला सस्ता ऑफर DROOM वेबसाइट पर मिल रहा है। यहां इस बाइक का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 22 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक को यहां से खरीदने पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
Used Passion Pro
यूज्ड पैशन प्रो पर दूसरी सस्ती डील OLX वेबसाइट से ली गई है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट है जिसकी कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है। बाइक के साथ सेलर की तरफ से कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं दिया जाएगा।
Hero Passion Pro Second Hand
हीरो पैशन प्रो सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली तीसरी डील BIKEDEKHO वेबसाइट पर मौजूद है। यहां हीरो पैशन का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 28 हजार रुपये रखी गई है। बाइक को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिल सकेगा।
Jansatta Expert Advice
किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को ऑनलाइन खरीद कर पेमेंट करने से पहले लोकेशन पर जाकर उस बाइक की असल कंडीशन जरूर देख लें वरना डील होने के बाद आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।