Upcoming Cars in India की बात करें तो भारत के घरेलू मार्केट में बहुत जल्द कुछ कार लॉन्च होने वाली हैं जिसमें हैचबैक से लेकर एमपीवी और एसयूवी तक शामिल हैं। अगर आप भी नई लॉन्च होने वाली कारों का इंतजार कर रहे हैं या इनके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इन कारों की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Suzuki Baleno Cross
मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस अपकमिंग एसयूवी है जिसे बलेनो को अपडेट करते हुए बनाया जा रहा है। इस एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2023 Auto Expo में लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति इसमें 1 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, 6 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
Skoda Fabia 2023
स्कोडा फाबिया आकर्षक डिजाइन वाली हैचबैक है जिसे कंपनी अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा फाबिया को 15 दिसंबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
स्कोडा फाबिया 2023 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें दो इंजन के विकल्प मिल सकते हैं। पहला इंजन 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन है जो 80 पीएस की पावर और 93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा इंजन 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।
कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई सूचना जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।
Mahindra eKUV100
महिंद्रा ई-केयूवी100 एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी है जिसे कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च करने के साथ Auto Expo 2023 में डिस्प्ले भी कर सकती है।
महिन्द्रा ईकेयूवी100 के पावरट्रेन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 15.9 kWh क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक दे सकती है जिसके साथ बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से 150 से 175 किलोमीटर की रेंज हासिल होने की उम्मीद है।
महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 8.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो लॉन्च होने के बाद टाटा टियागो से मुकाबला करेगी।