Upcoming Cars की बात करें तो 2023 में ऑटो सेक्टर के लिए लॉन्च ईयर होने वाला है क्योंकि जनवरी से लेकर दिसंबर तक तमाम कार निर्माता अलग अलग सेगमेंट में कार लॉन्च करने की तैयारी कर चुके हैं। जिसमें आज जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बात कर रहे हैं।
जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों में महिंद्रा (Mahindra) से लेकर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) तक की का शामिल हैं। जिसमें आप जानेंगे इन अपकमिंग कार्स की जरूरी डिटेल्स।
Upcoming Mahindra XUV400
महिंद्रा एक्सयूवी 400 उन पांच कारों में से एक है जिन्हें कंपनी 2023 से 2027 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 Auto Expo में पेश कर करेगी। ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में खुलासा कर सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी 400 में कंपनी 39.5 KwH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देने वाली है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार से 400 से 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है। स्पीड को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Upcoming Mahindra Thar 4X2
महिंद्रा थार का सस्ता वेरिएंट Entry Level Mahindra Thar होने वाला है जिसमें 4X4 के बजाय 4X2 का विकल्प मिलेगा। इस महिंद्रा थार में कंपनी दो इंजन का विकल्प दे सकती है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
MG Hector and Hector Plus Facelift
जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारों में मौरेज गैराज की एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की भी नाम है। इन दोनों एसयूवी की कीमत की घोषणा कंपनी 5 जनवरी 2023 को करेगी। कीमत के साथ कंपनी इसके फीचर्स और इसमें जोड़ी गई हाइब्रिड तकनीक के बारे में भी खुलासा कर सकती है।
Citroen E C3
सिट्रोएन ई-सी3 जनवरी में लॉन्च होने वाली कारों में से एक है जो कि एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 30.2 kWh क्षमता का बैटरी पैक दे रही है। ड्राइविंग रेंज को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 210 से 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
Tata Harrier Special Edition
टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी में से एक टाटा हैरियर का स्पेशल एडिशन कंपनी जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्पेशल एडिशन में नए कलर्स के साथ डुअल टोन इंटीरियर, नए डिजाइन का फ्रंट और रियर मडगार्ड के अलावा स्पेशल एडिशन की बैजिंग को दिया जा सकता है।
Maruti SPresso Xtra Edition
मारुति एसप्रेसो अपनी कंपनी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसे कंपनी नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। मारुति एस्प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन में कंपनी कुछ नए फीचर्स को जोड़ने के साथ ही इसके फ्रंट और रियर बंपर के साथ फ्रंट ग्रिल में बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही इसमें नया इंटीरियर, नए डिजाइन वाली सीट्स को दिया जा सकता है।
Hyundai Ioniq 5
हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके लॉन्च से पहले कंपनी इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर चुकी है। हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को E-GMP आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है जिसमें पहला 72.6 kWh और दूसरा 58 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक होगा।