Ultraviolette F77: आ रही है नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 150 Km! कीमत होगी इतनी
Ultraviolette बैंगलुरू बेस्ट स्टार्ट अप कंपनी है, जिसमें टीवीएस मोटर्स भी निवेश करती है। ये कंपनी देश की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने जा रही है। जो कि 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगी।

Ultraviolette F77 Electric Bike: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर Revolt ने अपने बाइक्स की रेंज को पेश किया था। अब बाजार में नई इलेक्ट्रिक सुपर बाइक Ultraviolette F77 आ रही है। बैंगलुरू बेस्ड स्टार्ट अप कंपनी इस बाइक को आगामी 13 नवंबर को लांच करेगा।
Ultraviolette ऑटोमोटिव देश ये अपनी पहली बाइक पेश करेगा। ये देश की पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक होगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स को शामिल किया गया है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग कर रही है। इसमें स्मार्ट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में ये बाइक 200cc की क्षमता की बाइक्स को टक्कर देने के लिए पेश की जाएगी। इसमें जो मोटर प्रयोग किया गया है वो 25kW की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
पिकअप के मामले में भी ये बाइक काफी शानदार है। ये बाइक महज 8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि अभी इसके बैटरी पैक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
जानकारों का मानना है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी। चूकिं ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक होगी तो इसकी कीमत 2 से 2.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी इस बाइक को पेश करने के दौरान इसकी कीमत का भी खुलासा कर सकती है।