Best Mileage Bikes होने का दावा करने वाली तमाम बाइक टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद हैं जिसमें से एक है टीवीएस स्टार सिटी (TVS Star City) जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है जिसे स्टाइल और माइलेज के चलते काफी सफलता मिली है।
टीवीएस स्टार सिटी (TVS Star City) प्लस को अगर आप पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक की कीमत, माइलेज और इंजन के साथ आसान फाइनेंस प्लान।
TVS Star City Price
यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के बारे में जो इस बाइक का टॉप वेरिएंट है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 78,140 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 93,857 रुपये हो जाती है।
TVS Star City On Road Price के मुताबिक, अगर आप इस बाइक कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास करीब 94 हजार रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के मुताबिक, इस बाइक को 7 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
TVS Star City Finance Plan
अगर आपके पास 7 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस डाउन पेमेंट पर बैंक 86,857 रुपये तक का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन मिलने के बाद आपको 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,790 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक हर महीने भरनी होगी।
फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए TVS Star City के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।
TVS Star City Plus ES Disc Engine and Transmission
टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कंपनी ने 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
TVS Star City Plus Mileage
टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) दावा करती है कि ये स्टार सिटी प्लस 83.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।