Cruiser Bike Segment में हाल ही में कई बाइकों की एंट्री हुई है जिसमें दो प्रमुख नाम टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) और कीवे (Keeway) की कीवे एसआर 250 (Keeway SR250) का है। ये दोनों ही बाइक रेट्रो डिजाइन के साथ आती हैं।
Bike Compare Report में आज जान लीजिए कि TVS Ronin Vs Keeway SR250 में कौन सी बाइक हो सकती है कीमत, इंजन, माइलेज, ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स के मामले में फायदे का सौदा।
TVS Ronin
टीवीएस रोनिन टीवीएस मोटर्स की एकमात्र क्रूजर बाइक है जिसको चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में ये कीमत 1.71 लाख रुपये हो जाती है।
TVS Ronin इंजन कैसा है
टीवीएस रोनिन में सिंगल सिलेंडर वाला 225.9 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
TVS Ronin माइलेज कितनी है
टीवीएस रोनिन की माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Ronin ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
टीवीएस रोनिन के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
TVS Ronin
टीवीएस रोनिन के फीचर्स की बात करें तो इस क्रूजर बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीवीएस स्मार्टकनेक्ट, ब्लूटथ कनेक्टिविटी, कॉल नोटिफिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉयस एंड राइड असिस्ट, यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड वार्निंग, फोन बैटरी अलर्ट, लो फ्यूल अलर्ट और लो स्पीड राइड असिस्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
Keeway SR 250
कीवे एसआर 250 को Keeway ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में लॉन्च किया है जिसका सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट मार्केट में उतारा जाएगा। इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
Keeway SR 250 में कैसा है इंजन
कीवे एसआर 250 में कंपनी ने 223 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन 16.22 पीएस की पावर और 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Keeway SR 250 माइलेज क्या है
कीवे एसआर 250 की माइलेज को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है।
Keeway SR 250 ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को दिया गया है।
Keeway SR 250 फीचर्स क्या मिलते हैं
कीवे एसआर 250 में फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, लंबी टेल लाइट, एलईडी हेड लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।