Scooter Segment में 100cc से लेकर 150cc तक के स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिन्हें अलग अलग फीचर्स, डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किए जाते हैं। स्कूटर सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं 125 सीसी सेगमेंट के पॉपुलर स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) के बारे में जो अपने स्पोर्ट डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) की कंप्लीट डिटेल जानने के साथ आप यहां जानेंगे इस स्कूटर को खरीदने का वो आसान प्लान जिसमें आपको ये स्कूटर बहुत कम डाउन पेमेंट देने पर मिल सकता है।
TVS NTorq 125 Price
यहां हम टीवीएस एनटॉर्क 125 के बेस मॉडल की बात कर रहे हैं जिसकी शुरुआती कीमत 79,956 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 95,948 रुपये हो जाती है।
TVS NTorq 125 Finance Plan
कैश पेमेंट मोड में इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 95 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन इस प्लान के जरिए आप इसे 10 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।
फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीदना चाहते हैं तो बैंक इसके लिए 85,948 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।
लोन अमाउंट मिलने के बाद आपको 10 हजार रुपये टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई तीन वर्ष की अवधि के दौरान हर महीने 2,761 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर की डिटेल भी जान लीजिए जिसमें इंजन, माइलेज, ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स शामिल हैं।
TVS NTORQ 125 Engine and Transmission
टीवीएस एनटॉर्क 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
TVS NTORQ 125 Mileage
टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर 56.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।