Best Mileage Scooters की लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जिसमें से एक है टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) का बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) जिसे हल्के वजन, स्टालिश बॉडी और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
आज हम बता रहे हैं TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत, माइलेज, और फीचर्स के साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान।
TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo Price
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स इंटेलिगो की शुरुआती कीमत 82,446 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 98,764 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo On Road Price के मुताबिक, इस स्कूटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपके करीब 99 हजार रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास एकसाथ खर्च करने के लिए इतने रुपये नहीं है तो यहां जान लीजिए वो आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये स्कूटर आपको 9 हजार रुपये देकर भी मिल सकता है।
TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo Finance Plan
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स इंटेलिगो को खरीदने के लिए अगर आपके पास 9 हजार रुपये हैं, तो फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर पर 9.7 प्रतिशत वार्षिद ब्याज दर के साथ 89,764 रुपये का लोन दे सकता है।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई अवधि (3वर्ष) के दौरान हर महीने 2,884 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo Engine
टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने इस स्कूटर में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जिसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS Jupiter ZX Disc IntelliGo Mileage
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 64 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।