TVS Apache RTR नई ब्लूटूथ तकनीक के साथ हुई लांच! एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी नंबर पर भेजेगी SMS
TVS Apache कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, ये कई अलग अलग इंजन क्षमता के साथ बाजार में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इसमें नए बदलाव कर इसे बाजार में पेश किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 3,000 रुपये ज्यादा है।

TVS Apache RTR 200 4V: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपनी लोकप्रिय बाइक Apache RTR 200 में नई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल कर के बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस नई अपडेटेड अपाचे की कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। स्टैंडर्ड मॉडल बाइक के मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 3,000 रुपये ज्यादा है।
कंपनी ने इसमें बेहतरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है, जिसमें कई तरह की जानकारी को डिस्प्ले पर प्रदर्शित किया गया है। इसे आप कंपनी के आधिकारिक मोबाइल एप TVS Connect से कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप को आप प्ले स्टोर और iOS App स्टोर से डानउलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि, नेविगेशन, रेस टेलेमेट्री, टूअर मोड, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल SMS नोटिफिकेशन सिस्टम को शामिल किया गया है।
इसमें जो लीन एंगल मोड दिया गया है वो सेंसर के माध्यम से बाइक चालक द्वारा मोड पर बाइक को झुकाने के एंगल को रिकॉर्ड करेगा। इसके अलावा इस एंगल के आंकड़ों को डिस्पले पर प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं रेस टेलेमेट्री बाइक चालक द्वारा किए गए हर रेस के डाटा को रिकॉर्ड करेगा। इसके अलावा क्रैश अलर्ट सिस्टम काफी बेहतर है। ये सिस्टम किसी भी आपात या क्रैश की स्थिति में बाइक चालक के इमरजेंसी नंबर पर कॉल और मैसेज भेजेगा।
नई TVS Apache RTR में कंपनी ने गोल्डेन कलर के चेन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी ने 197.75 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 20.5hp की पावर और 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक सामान्य तौर पर 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।