TVS Motor ने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में मौजूद अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V) का नया अवतार मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन (TVS Apache RTR 160 4V Special Edition) नाम दिया गया है।
टीवीएस मोटर्स ने इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन (TVS Apache RTR 160 4V Special Edition) को काफी अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें इसके फीचर्स, मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन और नए कलर थीम शामिल हैं।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Full Details में आप जानेंगे इस स्पोर्ट्स बाइक की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Price
टीवीएस मोटर्स ने इस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन को 1,30,090 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ पेश किया है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,55,763 रुपये हो जाती है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Design
अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं जिसमें इसके अलॉय व्हील्स को रेड और ब्लैक टोन के साथ पेश किया है तो इसके लाइटिंग सिस्टम को अपडेट करते हुए डीआरएल को भी जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Engine
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल वाली इंजन ही दिया गया है। यह इंजन 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित SOCH इंजन है। यह इंजन 17.30 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Ride Modes and Speed
टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन में तीन राइड मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड स्पोर्ट, दूसरा अर्बन और तीसरा मोड रेन है। कंपनी बाइक की स्पीड को लेकर दावा करती है कि ये बाइक स्पोर्ट मोड में 114 किलोमीटर प्रति घंटा और रेन मोड में 103 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Mileage
टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन 47.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition New Update
टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन को स्पेशल बनाते हुए इसके मौजूदा एग्जॉस्ट को चेंज करते हुए इसमे नया Bullpup Exhaust लगाया है और कंपनी ने मुताबिक, ये नया एग्जॉस्ट सिस्टम इस स्पोर्ट्स बाइक के साउंड को और बेहतर बनाएगा। इसके टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक में एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर जैसे नए फीचर्स को जोड़ा है जो 160 सीसी सेगमेंट की किसी भी स्पोर्ट्स बाइक में नही मिलते।
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition Features
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एलईडी टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट, मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।