कार सेक्टर के ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में चुनिंदा कार ही मौजूद हैं लेकिन इनको पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में मिलते हैं। मगर पसंद होने के बाद भी ज्यादातर लोग इन एसयूवी को खरीद नहीं पाते जिसकी वजह है इनकी कीमत।
अगर आप भी एडवेंचर और लंबी यात्राओं के शौकीन हैं तो यहां जान लें मिड रेंज में आने वाली उन टॉप 3 ऑफ रोड एसयूवी की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।
Mahindra Thar: महिंद्रा थार इस सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग पॉपुलर एसयूवी है जिसे कंपनी ने दो ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
महिंद्रा थार में 2184 सीसी का 2 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
महिंद्रा थार की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 13.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 16.03 लाख रुपये हो जाती है।
Force Gurkha: फोर्स गुरखा ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएं के साथ मार्केट में उतारा है लेकिन कंपनी जल्द ही इसका 5 डोर वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।
इस एसयूवी में 2596 सीसी का 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ऑल व्हील ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है। फोर्स गुरखा की शुरुआती कीमत 14,49,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 17,36,960 रुपये हो जाती है।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पसंद किया जाता है। कंपनी इस एसयूवी के 5 ट्रिम्स को मार्केट में उतार चुकी है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2179 सीसी का 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 13.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 18.62 लाख रुपये हो जाती है।