SUV Segment में आने वाली Compact SUVs की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन कॉम्पैक्ट एसयूवी का कम कीमत में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के साथ मिलना। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में मिलने वाली Top 3 Compact SUV जो 6 लाख के बजट में मिलती हैं।
Top 3 Compact SUV Full Details में आप जानेंगे इनकी कीमत के अलावा इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल। जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प चुन सकेंगे।
Citroen C3
सिट्रोएन सी3 इस सेगमेंट में लॉन्च होने वाली नई एसयूवी है जिसे कंपनी ने दो ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 8.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Citroen C3 Engine and Transmission
सिट्रोएन सी3 में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Citroen C3 Mileage
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मैनुअल वेरिएंट पर ये एसयूवी 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर और टर्बो वेरिएंट पर 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट दूसरी कम बजट वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके छह ट्रिम्स और तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप मॉडल में इस की कीमत 10.79 लाख रुपये हो जाती है।
Nissan Magnite Engine and Transmission
निसान मैग्नाइट में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पहले वेरिएंट के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो वेरिएंट के साथ सीवीटी का विकल्प दिया गया है।
Nissan Magnite Mileage
निसान मैग्नाइट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।
Renault Kiger
रेनॉल्ट काइगर इस सेगमेंट में कम कीमत वाली तीसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। इस एसयूवी की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 10.62 लाख रुपये हो जाती है। इस एसयूवी के पांच वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं।
Renault Kiger Engine and Transmission
रेनॉल्ट काइगर में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। कंपनी इस एसयूवी में तीन ड्राइव (Normal, Eco and Sport) मोड देती है।
Renault Kiger
रेनॉल्ट काइगर की माइलेज 18.24 से लेकर 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।