scorecardresearch

Top 3 Sports Bike 200cc: कम बजट में मिलने वाली टॉप 3 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल

Sports Bike पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए 200cc इंजन वाली सबसे सस्ती टॉप 3 स्पोर्ट्स बाइक की कंप्लीट डिटेल।

Sports Bikes, Top 3 Sports Bikes, Top 3 Cheapest Sports Bikes, Top 3 Sports Bikes 200cc, Top 3 200cc Sports Bikes
Top 3 Sports Bike 200cc जो कम बजट में बन सकती है स्टाइल, स्पीड और माइलेज का विकल्प। (फोटो- BAJAJ AUTO)

Sports Bike Segment में 125cc से लेकर 1000cc तक की स्पोर्ट्स बाइक मौजूद हैं जिनमें से आज हम बात कर रहे हैं 200cc इंजन वाली बाइकों के बारे में जो सबसे कम कीमत में ब्रिकी के लिए मार्केट में मौजूद हैं।

इन Top 3 Sports Bike 200cc की फुल डिटेल्स में आप जानेंगे इन बाइकों की कीमत, माइलेज और इंजन की कंप्लीट डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।

Hero Xtreme 200S

हीरो एक्सट्रीम 200 एस इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Hero Xtreme 200S Engine

हीरो एक्स्ट्रीम में कंपनी ने 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 18.08 पीएस की पावर और 16.15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Hero Xtreme 200S Mileage

हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर की माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V इस सेगमेंट की दूसरी कम कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी मार्केट में उतार चुकी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक है।

TVS Apache RTR 200 4V Mileage

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar NS200

बजाज पल्सर एनएस 200 इस सेगमेंट की तीसरी कम बजट वाली बाइक है। इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है।

Bajaj Pulsar NS200 Engine

बजाज पल्सर एनएस 200 में कंपनी ने 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS200 Mileage

बजाज पल्सर एनएस 200 की माइलेज को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-12-2022 at 16:17 IST
अपडेट