देश में सबसे ज्यादा डिमांड उन बाइकों की होती है जो कम बजट में लंबी माइलेज के लिए जानी जाती हैं। इन माइलेज वाली बाइक की रेंज में हीरो से लेकर होंडा तक और टीवीएस से लेकर बजाज तक की बाइक शामिल हैं।
अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट, पसंद और जरूरत के हिसाब से अभी तक कोई बाइक पसंद नहीं कर सके हैं तो यहां जान लें उन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल जो अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की गई है।
यहां बताई जा रही टॉप 3 बेस्ट सेलिंग बाइकों की डिटेल में आप जानेंगे इन बाइकों की कीमत, फीचर्स, माइलेज स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है जिसकी 2,34,085 यूनिट को कंपनी ने इस महीने में बेचा है।
हीरो स्प्लेंडर को इसकी माइलेज, स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने 69,380 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 70,700 रुपये हो जाती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
Honda Shine: होंडा शाइन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जो अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी बाइक बन गई है। कंपनी ने इस महीने में इस बाइक की 1,05,413 यूनिट को सेल किया है। होंडा शाइन को कंपनी ने 76,314 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,314 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
होंडा शाइन की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स कम बजट में आने वाली हल्के वजन वाली बाइक है जिसे माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। यह बाइक अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी बाइक बनी है जिसकी 1,00,601 यूनिट को कंपनी ने इस महीने में बेचा है।
हीरो एचएफ डीलक्स को कंपनी ने 56,070 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 64,520 रुपये हो जाती है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।