टू व्हीलर सेक्टर का एडवेंचर बाइक सेगमेंट या कहें ऑफ रोड बाइक सेगमेंट एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं। मगर इस सेगमेंट में गिनती की बाइक होने के बाद भी इसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।
अगर आपको भी लंबी यात्रा करना पहाड़ों पर बाइक चलाना करना पसंद है और खरीदना चाहते हैं एक ऑफ रोड बाइक तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की उन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल
यहां बताई जा रही तीन ऑफ रोड बाइकों की डिटेल में आप जानेंगे इनकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल ताकि आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही बाइक का चुनाव कर सकें।
Royal Enfield Himalayan: रॉयल एनफील्ड हिमालयन ऑफ रोड बाइक सेगमेंट या कहें एडवेंचर बाइक सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है जिसे इसके डिजाइन, परफॉर्मेंस और कीमत के लिए पसंद किया जाता है।
बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.8 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एडवेंचर बाइक 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.22 लाख रुपये हो जाती है।
Yezdi Adventure: यजदी एडवेंचर बाइक की एंट्री इस सेगमेंट में कुछ समय पहले ही हुई है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ सीधा मुकाबला करती है।
इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30.2 पीएस की पावर और 29.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये यजदी एडवेंचर 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI ने प्रमाणित की है।
यजदी एडवेंचर को कंपनी ने 2.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.18 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– Upcoming Bikes India 2022: क्रूजर से लेकर स्पोर्ट्स तक भारत में बहुत जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक, पढ़ें पूरी डिटेल)
KTM 250 Adventure: केटीएम 250 एडवेंचर एक स्टाइलिश और तेज रफ्तार ऑफ रोड बाइक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है।
(ये भी पढ़ें– Hero Xtreme 200S vs Suzuki Gixxer SF: स्पीड, स्टाइल और कीमत में कौन है ज्यादा किफायती स्पोर्ट्स बाइक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
इस बाइक में 248.76 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30 पीएस की पावर और 24 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एडवेंचर बाइक 38.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को कंपनी ने 2,42,106 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 2,72,583 रुपये हो जाती है।