scorecardresearch

Top 3 Best Fuel Tank Cruiser Bikes: सबसे बड़े फ्यूल टैंक वाली टॉप 3 क्रूजर बाइक, जिनमें एक बार में भरता है 15 लीटर पेट्रोल

Top 3 Biggest Fuel Tank Cruiser Bike जो एक बार टैंक फुल करवाने पर 687 किलोमीटर तक की माइलेज देती हैं, यहां जानें इन टॉप 3 बाइकों की कंप्लीट डिटेल।

fuel tank, best fuel tank bike, best fuel tank cruiser bike, biggest fuel tank cruiser bike, top 3 best fuel tank bike
Best Fuel Tank Cruiser Bike खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 350cc की ये टॉप 3 क्रूजर बाइक हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन। (फोटो- JAWA0

टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज, कीमत और डिजाइन के बाद अब हाल के समय में बेस्ट फ्यूल टैंक बाइक की मांग में तेजी आई है ताकि लंबी यात्राओं के दौरान बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जल्द जल्दी न रुकना पड़े।

Biggest Fuel Tank की बाइक सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आज हम उन टॉप 3 क्रूजर बाइक की डिटेल आपको बताने जा रहे हैं जिसमें मिलता है अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा फ्यूल टैंक। इसके साथ ही आप जानेंगे इन तीनों बाइक की कंप्लीट डिटेल।

Royal Enfield Meteor 350

रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 क्रूजर बाइक सेगमेंट की स्टाइलिश बाइक है जिसे कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है। इस बाइक के छह वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Royal Enfield Meteor 350 Mileage and Fuel Tank

रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 41.88 किलोमीटर है। यानी की ये बाइक एक बार टैंक फुल करवाने पर 628.2 किलोमीटर चलेगी।

Royal Enfield Meteor 350 Price

रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में इस बाइक की कीमत बढ़कर 2.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Honda CB350RS

होंडा सीबी 350 आरएस बाइक इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसे इसके डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं।

Honda CB350RS Mileage and Fuel Tank

इस बाइक में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 45.8 किलोमीटर चलती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार टैंक फुल करवाने पर ये बाइक 687 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Honda CB350RS Price

होंडा सीबी 350 आरएस की शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.04 लाख रुपये हो जाती है। (यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Jawa 42

जावा 42 क्रूजर बाइक सेगमेंट की स्टाइलिश और बेस्ट माइलेज बाइकों में एक है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है।

Jawa 42 Mileage and Fuel Tank

जावा 42 में कंपनी ने 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और कंपनी के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस हिसाब से एक बार टैंक फुल होने पर ये बाइक 518 किलोमीटर तक चलती है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-10-2022 at 17:02 IST
अपडेट