Auto Expo 2023 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कई कारों को पेश किया है जिसमें से एक है जिसमें से एक है टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज (Tiago EV Blitz) जिसे कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ तैयार किया है।
Tiago EV Blitz क्या है कीमत
कंपनी ने टाटा ईवी ब्लिट्ज की कीमत अभी जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक हो सकती है जिसे कंपनी 8 से 9 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
Tiago EV Blitz का कैसा है लुक और डिजाइन
टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज को कंपनी ने मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हुए इसे ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ एंगुलर स्लिट्स डिजाइन वाला बनाया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने ऑल ब्लैक ट्रिम के साथ क्लोज्ड ऑफ ग्रिल को लगाया है जिसे हेडलाइट्स के नीचे प्लेस किया गया है। इसके अलावा इस हैचबैक में 15 इंच के ऑल ब्लैक टोन वाले अलॉय व्हील को दिया गया है जो इस कार के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं।
Tiago EV Blitz में क्या मिलेगा पावरट्रेन
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टियागो ईवी ब्लिट्ज के पावरट्रेन की जानकारी टाटा मोटर्स की तरफ से अभी सार्वजनिक नहीं की गई है इसमें वही पावरट्रेन मिल सकता है जो कंपनी ने टाटा टियागो ईवी में दिया है। टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया है। इसमें पहला बैटरी पैक 19.2 kWH क्षमता वाला है जो 61 पीएस की अधिकतम पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा बैटरी पैक 24 kWh क्षमता वाला है जो 75 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Tiago EV Range and Top Speed
टाटा टियागो ईवी में में मिलने वाले पहले बैटरी पैक 19.2 kWH से कंपनी 250 किलोमीटर और दूसरे बैटरी पैक 24 kWh से 315 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक हैचबैक पहले बैटरी पैक पर 6.2 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज में भी यही रेंज और टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है।
Tiago EV Blitz कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा ब्लिट्ज की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिसंबर 2023 में लॉन्च कर सकती है।
आपको बताते चलें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी कई नई गाड़ियों के अलावा मौजूदा गाड़ियों के अपडेट मॉडल्स को भी पेश किया है। इसमें , Tata Safari Dark Edition, Tata Punch CNG Tata Curvv, Tata Harrier EV, Tata Sierra EV, Tata Avinya शामिल हैं।