इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने लॉन्च किया अपना ब्रांडेड शॉर्ट्स, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! देखें डिटेल
Elon Musk की पोस्ट करने के महज 30 मिनट के भीतर ही उनके ट्वीट में 30,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए और इस शॉर्ट शॉर्ट्स के बारे में बात करने लगे। बता दें, टेस्ला के इस शॉर्ट्स की कीमत $ 69.420 यानी लगभग 5,180 रुपये रखी गई है।

Tesla Launch ‘Short Shorts’ : दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कंपनी Telsa के संस्थापक और सीईओ Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार मस्क ने ऑटोमोबाइल की वेबसाइट पर एक खास ‘शॉर्ट शॉर्ट्स’ लॉन्च किया है। जिसकी लांचिंग से तीन दिन पहले मस्क ने ट्विटर पर संकेत दिए थे कि वह एक खास फैब्रिक लॉन्च कर सकते हैं।
बता दें, मस्क का यह नया प्रॉडक्ट उनकी वेबसाइट पर दिखाई दे रहा था। अब लोग इसके लिए इतने ज्यादा बेताब हुए कि लाइव होने के कुछ ही देर बाद वेबसाइट क्रैश हो गई। रविवार को टेस्ला ने अपनी वेबसाइट पर साटन शॉर्ट शॉर्ट्स का एक जोड़ी लॉन्च किया। जिसके नीचे लिखा था कि “टेस्ला शॉर्ट शॉर्ट्स के साथ गर्मियों का जश्न मनाएं। हवा की तरह दौड़ें या हमारे लाल साटन और सोने के ट्रिम डिजाइन के साथ लिबरेस की तरह मनोरंजन करें।
उन्होंने आगे लिखा हमारे सीमित-वर्जन टेस्ला शॉर्ट शॉर्ट्स के साथ पूल-साइड या लाउंज में भी वर्ष भर आराम करें। बता दें, जैसे ही मस्क ने इस शॉर्ट्स के बारे में ट्वीट किया। मस्क की पोस्ट करने के महज 30 मिनट के भीतर ही इस ट्वीट में 30,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। टेस्ला के इस शॉर्ट्स की कीमत $ 69.420 यानी लगभग 5,180 रुपये रखी गई है।
टेस्ला की वेबसाइट पर “शॉर्ट शॉर्ट्स” में रेड साटिन इस शॉर्ट्स में पीछे की गोल्डन कलर से “S3XY” लिखा हुआ है, जो टेस्ला मॉडल नामों से लिया गया है। बता दें, हाल ही में टेस्ला ने एक नया इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनने का गौरव हासिल कर लिया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला का शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद टोयोटा को पछाड़ दिया है। जिसके बाद यह दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार अकेले टेस्ला ने 2019 के अंत में दुनिया भर में 48,000 लोगों को रोजगार दिया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।