CNG Cars की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा मौजूदा कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने के साथ ही नई सीएनजी कारों को भी मार्केट में उतारना शुरू कर दिया है। जिसमें से एक है टाटा टियागो जिसका सीएनजी वेरिएंट टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च किया है।
अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए टाटा टियागो एक्सई सीएनजी (Tiago XE CNG) की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान।
Tiago XE CNG कीमत क्या है
टाटा टियागो एक्सई इस कार कार बेस मॉडल है जिसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6,34,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 7,16,638 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, आपको ये कार कैश पेमेंट में खरीदने के लिए 7.16 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च करने के लिए नहीं है तो यहां पढ़ें उस डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान की डिटेल जिसमें ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल जाएगी।
Tiago XE CNG फाइनेंस प्लान क्या है
टाटा टियागो सीएनजी को खरीदने के लिए अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 6,16,638 रुपये का लोन दे सकता है और इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Tiago XE CNG डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
टाटा टियागो एक्सई सीएनजी के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 13,041 रुपये की मंथली अगले 5 साल तक जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Tiago XE CNG के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल
Tata Tiago XE CNG में मिलता है 1199cc का इंजन
टाटा टियागो में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 72 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क करता है।
Tata Tiago XE CNG माइलेज कितनी है
टाटा मोटर्स के मुताबिक, टियागो सीएनजी एक किलो सीएनजी पर 26.49 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।