Tata Motors ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को 28 सितंबर 2022 में लॉन्च किया और लॉन्च के बाद इस इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए ओपन की गई बुकिंग विंडो से मिली प्रतिक्रिया के चलते इस कार को बड़ी सफलता हासिल होती दिख रही है।
टाटा मोटर्स ने 10 अक्टूबर से टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की बुकिंग विंडो ओपन की थी जिसके बाद 26 नवंबर तक इस कार को 20 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानना चाहते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इसकी कीमत, रेंज, बैटरी और फीचर्स की डिटेल।
Tata Tiago EV Price
टाटा टियागो ईवी को 8.49 लाख रुपये की (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया गया जो टॉप मॉडल में 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। मगर ये कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए ही तय की गई है और इसमें से 2 हजार बुकिंग टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए रखी गई है। 10 हजार बुकिंग के बाद कंपनी इस कार की कीमत में परिवर्तन कर सकती है।
Tiago EV Battery and Power
टियागो ईवी (Tiago EV) में टाटा मोटर्स ने दो बैटरी पैक को लगाया गया है। पहला बैटरी पैक 19.2 kWh और दूसरा 24 kWh क्षमता वाला है।
Tata Tiago EV Range
टाटा मोटर्स के दावे के मुताबिक, टियागो ईवी (Tiago EV) 19.2 kWh बैटरी पैक पर फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है और 24 kWh बैटरी पैक पर चार्ज होने के बाद 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इन दोनों रेंज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी (Tiago EV) की चार्जिंग के लिए कंपनी ने चार विकल्प को दिया है। जो इस प्रकार हैं। 15A सॉकेट चार्जर, 3.3 kw AC स्टैंडर्ड चार्जर, 7.2 kw AC होम फास्ट चार्जर और चौथा विकल्प डीसी फास्ट चार्जर है।
Tata Tiago EV Features
टियागो ईवी (Tiago EV) में ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, डायनेमिक चार्जर लोकेटर, ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स, रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोट जियो फेंसिंग और कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस और 8-स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।