Tata Harrier खरीदना होगा महंगा! कंपनी ने बढ़ाये दाम, जानें नई कीमत
Tata Harrier बाजार में केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। वहीं बाजार में ये एसयूवी सीधे तौर पर MG Hector और Jeep Compass जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।

Tata Harrier New Price List: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी नई एसयूवी Tata Harrier को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी ने बाजार में शानदार प्रदर्शन भी किया है। अब तक कंपनी ने इसके 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। लेकिन अब कंपनी ने Tata Harrier की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने अलग अलग वैरिएंट्स पर 35,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक का इजाफा किया है। जब इस एसयूवी को लांच किया गया था उस वक्त इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 16.95 लाख रुपये के बीच थी। लेकिन अब इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 17.3 लाख रुपये तक हो चुकी है।
Harrier के बेस वैरिएंट XE मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये थी जो कि 44,000 रुपये बढ़कर अब 13.43 लाख रुपये हो चुकी है। वहीं XM और XT वैरिएंट की कीमत में भी 44,000 रुपये का इजाफा किया गया है। XM वैरिएंट की अब कीमत 14.69 लाख रुपये और XT वैरिएंट की कीमत अब 15.89 लाख रुपये हो चुकी है। इसके अलावा XZ वैरिएंट की कीमत बढ़कर 17.19 लाख रुपये हो गई है। वहीं ZX डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 35,000 रुपये बढ़कर 17.30 लाख रुपये पहुंच गई है।
इंजन क्षमता: Tata Harrier बाजार में केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इस इंजन को फिएट से लिया गया है। ये इंजन 138 BHP की पावर जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग MG Hector और Jeep Compass में भी किया गया है।