देश के टू व्हीलर सेक्टर में कई नामी कंपनियां है जिनके स्कूटर और बाइक बड़ी संख्या में पसंद किए जाते हैं जिसमें से एक है जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki जिसकी टू व्हीलर रेंज में स्कूटर से लेकर बाइक और सुपर बाइक तक शामिल हैं।
आज हम यहां बात कर रहे हैं Suzuki Scooter Range में मौजूद स्कूटर के बारे में जिसमें आप जानेंगे कंपनी के सभी स्कूटर की कीमत, इंजन और उनकी माइलेज।
Suzuki All Scooter Price Engine and Mileage
Suzuki Access 125
सुजुकी एक्सेस 125 अपनी कंपनी का सबसे कम कीमत वाला पॉपुलर स्कूटर है जो देश का तीसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी है। कंपनी अब तक इस स्कूटर के छह वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।
Suzuki Access 125 Price
सुजुकी एक्सेस की शुरुआती कीमत 77,600 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 87,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Suzuki Access 125 Engine and Mileage
सुजुकी एक्सेस में कंपनी ने 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Suzuki Avenis
ये कंपनी का एक स्टाइलिश स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इसका सीधा मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क के साथ होता है।
Suzuki Avenis Price
इस स्कूटर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 87,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर बढ़कर 89,300 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Suzuki Avenis Engine and Mileage
सुजुकी ने इस स्कूटर में 124.3 सीसी का इंजन लगाया है जो 8.7 पीएस की अधिकतम पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर सुजुकी करती है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Suzuki Burgman Street
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट अपनी कंपनी का एक प्रीमियम और एग्रेसिव डिजाइन वाला स्कूटर है जिसके दो वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Suzuki Burgman Street Price
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होकर 93,300 रुपये तक जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Suzuki Burgman Engine and Mileage
सुजुकी बर्गमैन में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर मिलता है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज 55.89 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।