Skoda Rapid का देखें कौन-सा वैरिएंट खरीदने पर आपको होगा फायदा, महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बनी सबसे सस्ती सेडान!
2020 Skoda Rapid में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है,जो 110hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया है।

Skoda Rapid Variants Explained: स्कोडा ने भारत में हाल ही में अपनी 2020 Rapid को लॉन्च किया है, इस कार को पांच वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें इसके बेस वैरिएंट रैपिड राइडर (Rapid Rider) की कीमत 7.49 लाख रुपये जबकि टॉप-स्पेक मोंटे कार्लो (Monte Carlo) की कीमत 11.79 लाख रुपये तय की गई है। अभी तक जहां मार्केट में सबसे सस्ती सेडान मारुति सियाज थी, वहीं अब स्कोडा रैपिड सबसे सस्ती सेडान कार है।
2020 Skoda Rapid में 1.0 लीटर टीएसआई(TSI) इंजन दिया गया है,जो 110hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया है। आइए आपको बताते हैं, इस सेडान कार के हर वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की विस्तार से डिटेल:
Skoda Rapid Rider ( कीमत 7.49 लाख रुपये): स्कोडा रैपिड का यह एंट्री लेवल का वैरिएंट है, जिसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस,रियर पार्किंग सेंसर, रियर डीफॉगर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग,हाईट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट फ्रंट और रियर, व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील, हैलोजन हेडलाइट्स, साइड फोल्स, दो रंग विकल्प – कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील, फ्रंट और रियर में सेंटर आर्मरेस्ट, 2-DIN ऑडियो सिस्टम ब्लूटूथ जो USB और Aux कनेक्टिविटी के साथ आता है। क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर,एक-टच अप/डाउन फ़ंक्शन के साथ पावर विंडो और फ्रंट और रियर में 12V चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।
2020 Rapid Ambition (कीमत 9.99 लाख रुपये) : इस वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, पावर विंडो के लिए रिमोट कंट्रोल, चार रंग विकल्प सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और टॉफी ब्राउन, 15 इंच के अलॉय व्हील, क्रोम ग्रिल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल मल्टी-इंफो डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं।
2020 Rapid Onyx (कीमत 10.19 लाख रुपये) :स्कोडा रैपिड के इस वैरिएंट में 16 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट विंग मिरर, दो रंग विकल्प – लापिज़ ब्लू और कैंडी व्हाइट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट ग्रे और ब्लैक अपहोल्स्ट्री फीचर्स दिए गए हैं।
2020 Rapid Style (कीमत 11.49 लाख रुपये) : स्कोडा स्टाइल में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, बी-पिलर पर मोंटे कार्लो बैज, ब्लैक-आउट ग्रिल, रूफ और बूट लिप स्पॉइलर, दो रंग विकल्प फ्लैश रेड और कैंडी व्हाइट, केबिन में और स्टीयरिंग व्हील पर लाल हाइलाइट्स, लैदर सीट कवर आदि प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।