Best Mileage Bike Segment में तमाम कंपनियों की बाइक मौजूद हैं जिसमें होंडा से लेकर बजाज, और टीवीएस से लेकर होंडा तक की बाइक शामिल हैं। इसमें से एक है टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) जो कम कीमत और माइलेज के चलते पसंद की जाती है।
टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) की एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होकर 78 हजार रुपये तक जाती है। इस बाइक के नए मॉडल की कीमत जानने के साथ आप इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको आधी से भी कम कीमत में मिल सकती है।
टीवीएस रेडियन के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रही जिन डिटेल को हम आपको बता रहे हैं उन्हे अलग अलग सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से लिए गए हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट 3 ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।
Second Hand TVS Radeon पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX पर मिल रही है जहां इस बाइक का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक की कीमत 30 हजार रुपये रखी गई है मगर इसके साथ सेलर की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिलेगा।
Used TVS Radeon पर मिल रही दूसरी सस्ती डील BIKES4SALE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां टीवीएस रेडियन का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक के साथ फाइनेंस प्लान भी मिल सकती है।
TVS Radeon Second Hand मॉडल पर मिलने वाला तीसरा सस्ता ऑफर DROOM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां 2019 मॉडल बिक्री के लिए रखी गई है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 40 हजार रुपये रखी गई है और बाइक को यहां से खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Jansatta Expert Opinion
टीवीएस रेडियन के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी डील को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले बाइक की कंडीशन और उसके पेपर की चांज जरूर कर लें वरना आपको घाटा उठाना पड़ सकता है।