कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन एसयूवी की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स जो बड़ी एसयूवी में मिलते हैं।
इस सेगमेंट में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबी रेंज में से हम बात कर रहे हैं मारुति विटारा ब्रेजा की जो अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए लिए पसंद किया जाता है।
मारुति विटारा ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 7.84 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.49 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पसंद करते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते इसे खरीद नहीं सके हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल।
मारुति विटारा ब्रेजा पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से मिल है जिसमें से हम आप को बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बता रहे हैं।
मारुति विटारा ब्रेजा पर पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस एसयूवी की कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां मारुति विटारा ब्रेजा का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 4,80,000 रुपये तय की गई है और इस एसयूवी को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
तीसरा ऑफर MARUTI TRUE VALUE से आया है जहां उसका 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 4.8 लाख रुपये तय की गई है। इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी, 3 फ्री सर्विस और फाइनेंस प्लान भी साथ में दे रही है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
मारुति विटारा ब्रेजा पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो लगे हाथ पढ़ लीजिए इस कार की पूरी डिटेल।
मारुति विटारा ब्रेजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1248 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 88.5 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये विटारा ब्रेजा 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।