Best Mileage Car का जिक्र होने पर हमारे सामने बाजार में मौजूद तमाम कारों के विकल्प सामने आते हैं जो कम बजट में लंबी माइलेज देने का दावा करती हैं जिसमें से एक है मारुति ऑल्टो जो अपनी कीमत और माइलेज के लिए भारत के मिडिल क्लास के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
अगर आप इस मारुति ऑल्टो को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो यहां जान लें इस कार को बहुत कम कीमत पर घर ले जाने के ऑफर की पूरी डिटेल।
मारुति ऑल्टो पर आज का ऑफर दिया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO ने जिसने इस कार को अपनी साइट के सेकेंड हैंड कार सेक्शन में लिस्ट किया है और कीमत रखी है 1,66,000 रुपये।
वेबसाइट पर दी गई इस कार की जानकारी के मुताबिक, इसका मॉडल सितंबर 2012 का है और ये अब तक 41,545 किलोमीटर चल चुकी है। इस मारुति ऑल्टो कार की ओनरशिप सेकेंड है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 8C आरटीओ ऑफिस में दर्ज है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से कुछ शर्तों के साथ छह महीने का वारंटी प्लान दिया जा रहा है जिसके साथ सात दिनों का मनी बैक गारंटी प्लान भी दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स वाली Honda Jazz यहां मिलेगी आधी कीमत पर, कंपनी देगी लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान)
इसके अलावा कंपनी छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस प्लान भी मुफ्त में देगी जिसके साथ फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी दी जा रही है।
(ये भी पढ़ें– बस 82 हजार देकर खरीदें Tata Tigor XZ CNG वेरिएंट, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार माइलेज)
इस मनी बैक गारंटी प्लान के मुताबिक, अगर आप इस मारुति ऑल्टो को खरीदते हैं और सात दिन में इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है या फिर किसी वजह से ये कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं।
इस कार को वापस करने के बाद कंपनी आपके द्वारा दी गई रकम में बिना किसी प्रकार की कटौती किए आपको पूरी पेमेंट वापस कर देगी।
जिन लोगों के पास इस कार को खरीदने का बजट नहीं है और वो इसे लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी आकर्षक ईएमआई प्लान के साथ लोन की सुविधा भी दे रही है। साथ ही कंपनी शिपिंग चार्ज के 5 हजार रुपये नहीं लेगी और 5 हजार रुपये तक का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी मुफ्त देगी।