देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की की थार एक ऑफ रोड एसयूवी है जिसको भारतीय बाजार में खासा पसंद किया जा रहा है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी पर कंपनी की तरफ से 12 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। जो कुछ दिनों पहले तक 8 महीने का था। लेकिन इतने लंबे वेटिंग पीरियड के बाद भी इस कार की बुकिंग में खासी तेजी देखी जा रही है।
अगर आप भी इस एसयूवी को बिना एक साल इंतजार किए खरीदना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा ऑफर जिसके पढ़ने के बाद आप ये एसयूवी कार हल हाल में खरीदना चाहेंगे।
भारत में जितना बड़ा बाजार नई कार का है उतना ही बड़ा बजारा सेकेंड हैंड कार का भी है। इसी सेकेंड हैंड कार बाजार में तमाम वेबसाइट भी हैं जो सेकेंड हैंड कार सेल करने का काम भी करती हैं। जिसमें एक वेबसाइट है olx जिसपर लिस्ट की गई है महिन्द्रा था।
साइट पर लिस्ट की गई इस कार की कीमत रखी गई है 4 लाख रुपये। इस ऑफर की पूरी जानकारी से पहले जान लीजिए महिन्द्रा था के फीचर और स्पेसिफिकेशन।
महिन्द्रा थार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस कार के दोनों वर्जन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है लेकिन कंपनी ने इन दोनों ही वर्जन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब इसकी कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 12.02 लाख रुपये से शुरू होती है जो 16.58 लाख रुपये तक जाती है। और इसके डीजल इंजन वर्जन की कीमत 13.51 लाख रुपये से शुरू होती है जो 17.16 लाख रुपये तक जाती है।
अब बात करते हैं olx पर महिंद्रा थार पर मिल रहे ऑफर के बारे में। साइट पर जिस महिंद्रा थार को सेल के लिए लिस्ट किया गया है वो 2013 का मॉडल है। ये कार 38000 किलोमीटर चल चुकी है।
इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। कार को रिंकल नामक यूजर ने सेल के लिए लिस्ट किया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सीधा सेलर से बात करके इस कार के दाम को कम भी करवा सकते हैं।