27 हजार रुपये में मिल रही Honda Activa स्कूटी, खरीदने का ये है तरीका
सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर एक Honda Activa 110cc स्कूटी की डील है। पेट्रोल इंजन की इस स्कूटी को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।

वैसे तो नई Honda Activa खरीदने के लिए आपको 70 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए सिर्फ 27 हजार में भी स्कूटी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डील की पूरी डिटेल..
दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर एक Honda Activa 110cc स्कूटी की डील है। 2014 मॉडल के इस स्कूटी को आप 27 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये स्कूटी 26,558 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन की इस स्कूटी को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।
स्कूटी की माइलेज 55 kmpl, इंजन 109cc, मैक्स पावर 8 bhp और व्हील साइज 10 इंच है। इस स्कूटी में ब्लूटुथ और USB चार्जिंग भी मिल रहा है। स्कूटी में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा मिल रही है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। स्कूटी के व्हील बेस की बात करें तो 1238mm, चौड़ाई 710mm, लंबाई 1761mm और हाइट 1147mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 153mm है।
कैसे करें डील: अगर इस स्कूटी में आपकी दिलचस्पी है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च कर ये डील देख सकते हैं। इसके बाद मॉडल स्कूटर को देखने के बाद एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। अगर किसी वजह से डील नहीं हो पा रही है तो टोकन अमाउंट रिफंड कर देना होगा।