30 हजार रुपये की रेंज में Honda Activa खरीदने का मौका, बढ़िया है कंडीशन!
सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंडा एक्टिवा 3G 110cc मिल रही है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है।

कई बार बजट नहीं होने की वजह से लोग सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटी खरीदना पसंद करते हैं। कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जहां सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटी बजट में मिल जाता है। आज हम आपको एक ऐसी Honda Activa स्कूटी के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है।
दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंडा एक्टिवा 3G 110cc मिल रही है। 2015 मॉडल की ये स्कूटी 22,000 किलोमीटर चल चुकी है। इस स्कूटी को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। स्कूटी की माइलेज 61 kmpl, इंजन 109.2 cc और मैक्स पावर 8 Bhp है। सेलिंग प्राइस की बात करें तो 29,700 रुपये रखी गई है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म हैं। इस स्कूटी में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा है। इस स्कूटी में ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
डील का क्या है तरीका: अगर आपको ये डील पसंद आती है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर सर्च में जाकर होंडा एक्टिवा के इस मॉडल को सर्च करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा, वहां ये स्कूटी दिख जाएगी। इसे बेचने वाले शख्स से डील के लिए ड्रूम को टोकन अमाउंट देना होगा।
अगर डील किसी भी वजह से फेल हो जाती है तो ये टोकन अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ड्रूम की वेबसाइट पर स्कूटी का ये मॉडल अपलोड हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।