स्कूटर सेगमेंट में माइलेज वाले स्टाइलिश 100 सीसी स्कूटरों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो कम बजट में मिल जाते हैं इस सेगमेंट में मौजूद इन स्कूटरों की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
होंडा एक्टिवा को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 70,599 रुपये से लेकर 72,345 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन हम आपको उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस स्कूटर को महज 21 से 30 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।
मगर उन ऑफर्स के बारे में जानने से पहले आप जान लीजिए इस होंडा एक्टिवा के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
होंडा एक्टिवा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
होंडा एक्टिवा की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए उन ऑफर्स के बारे में जिसमें आप इस स्कूटर को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– Honda Activa 6G vs Hero Pleasure Plus: स्टाइल, माइलेज और कीमत में कौन है फायदे का सौदा, जानें यहां)
BIKES24 वेबसाइट ने इस होंडा एक्टिवा का 2014 मॉडल अपनी साइट पर पोस्ट किया है जिसकी कीमत 21,000 रुपये रखी गई है और कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– ये 150cc सेगमेंट के टॉप 3 स्कूटर जिनमें मिलता है स्टाइल, दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
DROOM वेबसाइट पर इस होंडा एक्टिवा का 2016 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 30,500 रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
CARANDBIKE वेबसाइट के यूज्ड बाइक सेक्शन में इस होंडा एक्टिवा का 2015 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसके लिए कीमत 26,000 रुपये रखी गई है।
यहां होंडा एक्टिवा के बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से स्कूटर का चयन कर सकते हैं।