टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट आज काफी बड़ा हो चुका है जिसमें अलग अलग इंजन और स्पेसिफिकेशन वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें हम 125 सीसी सेगमेंट के पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा के बारे में बात कर रहे हैं।
होंडा एक्टिवा 125 को अगर आप शोरूम से खरीदते है तो इसके लिए आपको 74,157 रुपये से लेकर 82,280 रुपये तक खर्च करने होंगे। मगर यहां हम उस ऑफर के बारे में आपको बताएंगे जिसमें आप इस स्कूटर को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
होंडा एक्टिवा 125 पर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से ऑफर आए हैं जिसमें से हम आपको चुनिंदा ऑफर्स की पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं ताकि आप अपने लिए एक सही विकल्प खरीद सकें।
होंडा एक्टिवा 125 पर आज का पहला ऑफर आया है BIKEDEKHO वेबसाइट पर जहां इस स्कूटर का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 20,000 रुपये रखी गई है।
होंडा एक्टिवा 125 पर दूसरा ऑफर आया है OLX वेबसाइट से जहां इस स्कूटर का 2014 मॉडल नारायण ऑटो डील नामक यूजर ने बिक्री के लिए लिस्ट किया है और इसकी कीमत 28,000 रुपये तय की है।
तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस होंडा एक्टिवा 125 का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 28,565 रुपये तय की गई है। इसके साथ आपको फाइनेंस ऑफर भी मिल सकता है।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Pulsar NS200: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आपकी हो सकती है 16 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की पूरी डिटेल)
होंडा एक्टिवा पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ लें इस स्कूटर के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– फाइनेंस प्लान के साथ बस 50 हजार खर्च करके घर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350, पढ़ें ऑफर की डिटेल)
होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
यहां बताए गए होंडा एक्टिवा 125 के तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।