बुलेट का है शौक तो 45 हजार रुपये में ले जाएं घर, Royal Enfield क्लासिक के बढ़ गए दाम
इसे फरीदाबाद में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो 30 kmpl, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp और व्हील साइज 19 Inch है।

युवाओं के बीच बाइक्स की काफी लोकप्रियता होती है। इसमें भी अगर बात बुलेट की हो तो क्या कहना।
हालांकि, बजट नहीं होने की वजह से लोग बुलेट नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अगर कम बजट में मिल जाए तो इसे खरीदने पर जोर देंगे। अगर आप भी बुलेट खरीदने की सोच रहे हैं और बजट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, Royal Enfield की 2006 मॉडल की Thunderbird 350cc आप सिर्फ 45 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। पेट्रोल पर चलने वाली ये बाइक 55 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है।
इसे फरीदाबाद में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो 30 kmpl, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp और व्हील साइज 19 Inch है। ये डील आपको ड्रूम की वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके लिए ड्रूम की वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा। इसके अगले स्टेप में आपको टोकन अमाउंट देना होगा। ये अमाउंट रिफंडेबल है।
बढ़ गई कीमत: बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने नए साल में दूसरी बार अपनी क्लासिक 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
क्लासिक 350 रेंज अब पिछली बढ़ोतरी के बाद 4,262 रुपये तक महंगी हो गई है। पहले इसके मॉडल्स की शुरुआत 1,61,688 रुपये से होती थी जो अब बढ़कर 1,67,235 रुपये हो गई है।