75 हजार से कम में मिल रही Yamaha YZF R15 S और TVS Apache RTR 200 जैसी बाइक्स, जानें कैसे खरीदें
Used Bikes: बजट है 75 रुपये से कम तो इस प्राइस रेंज़ में आपको TVS Apache RTR 200 और Yamaha YZF R15 S जैसी बाइक्स आसानी से मिल जाएंगी। जानें कैसे खरीद सकते हैं।

Second Hand Bikes, Used Bikes: आप भी अगर TVS Apache और Yamaha YZF R15 S जैसी नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं आप सेकेंड हैंड बाइक भी खरीद सकते हैं वो भी कम कीमत में। जी हां, पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cars24 पर ये TVS Bikes और Yamaha Bikes बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Yamaha Yamaha YZF R15 S: इस यामाहा बाइक का 2017 मॉडल को बेचा जा रहा है, इसके पहले मालिक द्वारा 71,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि तीन सालों में बाइक को 11,182 किलोमीटर तक चला लिया गया है।
TVS TVS Apache RTR 200 4V: इस टीवीएस बाइक का भी 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस बाइक को 57,000 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले तीन सालों में ये बाइक 22,329 किलोमीटर तक चल चुकी है।
Bajaj Pulsar 150: इस Bajaj Bike का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 53,000 रुपये में बेचा जा रहा है। 2 सालों में ये बाइक 18,204 किलोमीटर तक चल चुकी है।
ये भी पढ़ें- बजाज ऑटो की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी, घरेलू बाजार में अब भी हालत ‘चिंताजनक’
नोट: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ऊपर बताई गई ये दोनों ही बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गई Yamaha और TVS बाइक्स से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।