जीरो प्रोसेसिंग फीस पर ये बैंक दे रहा है कार लोन, जल्दी करें ऑफर सीमित समय तक
यदि आप भी इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। आपको कार लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी जो कि बड़ी राहत की बात होगी।

SBI Car Loan: कार लोन लेने के लिए ये सबसे बेहतर मौका है, क्योंकि देश का सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आमतौर पर दिए गए कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस लेता है। लेकिन इस बार एसबीआई कार लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है।
आपको बता दें कि, बीते दिनों 10 दिसंबर 2018 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आखिरी बार ऑटो लोन पर फिक्स्ड ब्याज दर को रिवाइज्ड किया था। जिसके बाद बैंक ने ऑटो लोन के लिए 9.52 प्रतिशत की ब्याज दर से कर्ज देने की घोषणा की थी। इसके अलावा कार लोन स्कीम, NRI कार लोन स्कीम और SMI रिटेल कार लोन पर बैंक ने 9.3 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से कर्ज देने की घोषणा की थी।
बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक 6 लाख रुपये तक के कर्ज पर 1000 + GST और 6 लाख रुपये से ज्यादा की लोन पर 1500 रुपये + GST शुल्क लेता है। इसके अलावा लगभर सभी कार डीलर्स लगभग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अनुबंध रखते हैं और कारों को आसान किश्तों पर उपलब्ध कराते हैं।
तो यदि आप भी इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। आपको कार लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी जो कि बड़ी राहत की बात होगी। एसबीआई एश्योर्ड (Assured) कार लोन स्कीम के तहत जीरो प्रोसेसिंग फीस, प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व (Pre-owned) वाली कार हेतु न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 9100 रुपये के साथ ऋण राशि का 0.50%. जीएसटी बतौर शुल्क लिया जा रहा है।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक सुपर बाइक लोन स्कीम के तहत न्यूनतम 5400 रुपया और अधिकतम 17800 रुपये के साथ ऋण राशि का 2.00% + GST ले रहा है। इसके अलावा दुपहिया वाहन लोन स्कीम के तहत न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 500 रुपये के साथ ऋण राशि का 1.50% + GST बतौर प्रोसेसिंग फीस लिया जा रहा है।