Cruiser Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइक को इंजन और दमदार बॉडी के चलते मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में आज हम आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield) की पॉपुलर बाइक स्क्रैम 4112 (Scram 411) के बारे में जो अपने इंजन और डिजाइन के चलते काफी सफलता हासिल कर रही है।
Royal Enfield Scram 411 Full Details में आप जानेंगे इस बाइक को खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान के साथ इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल।
Royal Enfield Scram 411 Price
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें हम इसके Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue की बात कर रहे हैं।
इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,04,921 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है ऑन रोड हो जाने पर ये कीमत बढ़कर 2,43,318 रुपये हो जाती है। इस बाइक को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 2.43 लाख रुपये होने जरूरी हैं।
लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है या आप इतनी मोटी रकम एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।
Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue Finance Plan
स्क्रैम 411 के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान बनाने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक पर 2,15,525 रुपये का लोन देगा। बैंक की तरफ से लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस बाइक के लिए जमा करनी होगी।
लोन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित किए गए 3 साल के दौरान आपको हर महीने 6,557 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी और बैंक द्वारा दिए जा रहे लोन पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue की पूरी डिटेल भी जान लीजिए।
Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue Engine and Transmission
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 411 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Royal Enfield Scram 411 Blazing Black And Skyline Blue mileage
रॉयल एनफील्ड दावा करती है कि स्क्रैम 411 क्रूजर बाइक 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।