Royal Enfield: कंपनी सभी बाइक्स को नए अवतार में करेगी लॉन्च, Classic से Bullet तक सभी मॉडल्स की बढ़ सकती है कीमत
Royal Enfield : वर्तमान में इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.6 लाख रुपये से 2.80 लाख रुपये तक जाती है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.75 लाख रुपये से 2.95 लाख रुपये तक रखी गई है।

देश की परर्फोमेंस बाइक निर्माती कंपनी Royal Enfield सरकार के निर्देशनुसार अपने सभी मॉडल्स को अपडेट करने की तैयारी में है। बता दें, 1 अप्रैल 2020 से सभी वाहनो में BS6 इंजन अनिवार्य हो जाएगा। कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों 350cc की नई जनरेशन को लॉन्च करने के साथ अपने 500cc मॉडल्स को बंद भी कर सकती है। आइए आपको बताते हैं,कि कौन-कौन सी मोटरसाइकिल्स अगले साल मार्केट में नए अवतार में पेश होंगी
2020 ROYAL ENFIELD CLASSIC 350 : नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सालों से लोगों की लोकप्रिय बाइक रही है, नई जनेरेशन बाइक को डबल क्रैडल चेसिस पर तैयार किया जाएगा, जिसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,650-ट्विंस से प्रेरित गियरबॉक्स और नए रेट्रो-लुक्स से लैस स्विचगियर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 2020 रॉयल एनफील्ड क्लासिक को मौजूदा बीएस6 की तुलना में बड़ा बीएस 6 इंजन यानी (350-400cc के बीच) मिल सकता है।
2020 ROYAL ENFIELD THUNDERBIRD 350 : क्लासिक 350 की तरह ही रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 को एक नए प्लेटफॉर्म और बीएस 6 मानकों के अनुरुप तैयार किया जाएगा। सामने आई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में सिंगल-पॉड डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमें ट्विन-पॉड यूनिट के बजाय एलसीडी डिस्प्ले का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा हेडलैंप के चारों ओर एलईडी डीआरएल, रेट्रो रोटरी सेलेक्टर, किल स्विच, नई सीटें आदि शामिल की जाएंगी। 2020 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 में नई पीढ़ी का क्लासिक 350 के इंजन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
2020 ROYAL ENFIELD BULLET 350 : नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी अपडेट कर कंपनी अगले साल बाजार में पेश करेगी। इस बाइक के बारे फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं है, फिलहाल सिर्फ इतना कहा जा सकता है,कि BULLET 350 में भी नए क्लासिक और थंडरबर्ड 350 में इस्तेमाल किए जानें वाले इंजन को प्रयोग किया जाएगा।
2020 Royal Enfield Himalayan : 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, बाइक में एक बड़ी विंडस्क्रीन, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्विचेबल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ
अलर्ट लाइट दी जाएगी। इंजन की बात की जाए तो हिमालयन में BS6 411cc वाला सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 24.5bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
BS6 ROYAL ENFIELD 650 TWINS : कंपनी अगले साल अपनी प्रमुख मोटरसाइकिलों Interceptor 650 and Continental GT 650 को भी अपग्रेड करेगी। अपडेट किए गए दोनों मॉडल्स में 648cc का एयर/ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन दिया जा सकता है,जो BS6 मानकों के अनुरुप होगा। वर्तमान में इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.6 लाख रुपये से 2.80 लाख रुपये तक जाती है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.75 लाख रुपये से 2.95 लाख रुपये तक रखी गई है।