Royal Enfield की बाइक मार्केट में बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिनमें से एक है ऑफ रोड बाइक सेगमेंट की पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) जिसका नया अपडेट वर्जन कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है जिसे 2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2023 Royal Enfield Himalayan)नाम दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक कंपनी लगातार इस बाइक को बेहतर बनाने के लिए किसी न किसी तरह का अपडेट कर रही है जिसमें ये 2023 का ये नया अपडेट भी शामिल है।
अगर आप भी इस Off Road Bike को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए 2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2023 Royal Enfield Himalayan) की कंप्लीट डिटेल।
2023 Royal Enfield Himalayan Colors
2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में जो नया अपडेट किया गया है उनमें से एक है इसमें दिए गए नए कलर ऑप्शन। कंपनी ने पुराने तीन रंगों (Lake Blue, Rock Red, और Mirage Silver) को बंद करने के बाद इसमें Gravel Grey, Pine Green, Granite Black, Dune Brown, Glacier Blue, और Sleet Black कलर का विकल्प दिया है।
2023 Royal Enfield Himalayan Price
रॉयल एनफील्ड ने इस ऑफ रोड बाइक के कलर वेरिएंट के हिसाब से कीमत तय की हैं जो इस प्रकार हैं।
2023 Royal Enfield Himalayan Pine Green: 2,22,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2023 Royal Enfield Himalayan Dune Brown: 2,22,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2023 Royal Enfield Himalayan Granite Black: 2,23,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2023 Royal Enfield Himalayan Glacier Blue: 2,23,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2023 Royal Enfield Himalayan Sleet Black: 2,23,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2023 Royal Enfield Himalayan Features
फीचर्स की बात करें तो 2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में स्टैंडर्ड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, नेविगेशन, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
2023 Royal Enfield Himalayan Engine and transmission
2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।