1 लाख रुपये से कम में मिल रही Royal Enfield Classic और Thunderbird जैसी बाइक्स! जानें डिटेल्स
Used Bikes: नहीं है रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने का बजट तो droom पर मिल रही Royal Enfield Classic और Royal Enfield Thunderbird जैसी बाइक्स वो भी 1 लाख रुपये से कम कीमत में।

Royal Enfield Bikes, Second Hand Bikes: अगर रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप सेकेंड हैंड बाइक को कम कीमत में खरीद सकते हैं। कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए आप 350cc वाली रॉयल एनफील्ड Classic और Thunderbird जैसी बाइक्स को 1 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350cc: रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये Bike 18,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 19 इंच है। पहले मालिक द्वारा इस बाइक को 85,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
Royal Enfield Thunderbird 350cc: रॉयल एनफील्ड की इस थंडरबर्ड बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस Royal Enfield Bike को 88,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बाइक 40 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 19 इंच है। गौर करने वाली बात यह है कि बाइक 36,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।
नोट: ऊपर बताई गई रॉयल एनफील्ड बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Bikes से जुड़ी जो भी जानकारी ऊपर बताई गई है वह Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है।
ये भी पढ़ें- कम कीमत में मिल रही Maruti Suzuki Ritz और Swift जैसी कारें! कीमत 1 लाख से शुरू
ध्यान देने वाली बात यह है कि पुरानी बाइक खरीदते वक्त दस्तावेज और बाइक की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।