Renault Kwid का कौन-सा वैरिएंट आपके लिए हो सकता है फायदे का सौदा, देखें महज 3 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध इस कार की पूरी डिटेल!
अगर आप Renault Kwid को खरीदना चाहते हैं, तो RXT वैरिएंट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस वैरिएंट में जरूरत के हिसाब से सभी फीचर्स को शामिल किया गया है।

Renault Kwid Variant Explained : भारत में Renault Kwid एंट्री-लेवल सेगमेंट में लोगों को खूब पसंद आती है, इस कार को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपडेट किया है। जिसमे कई नए फीचर्स के साथ इसके डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं। फिलहाल हम आपको आज बताने जा रहे हैं Kwid के हर वैरिएंट के फीचर्स की पूरी डिटेल जिससे आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से आसानी से चुनाव कर सकते हैं।
इंजन विकल्प: Renault Kwid वर्तमान में दो इंजन ऑप्शन 0.8-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 0.8-लीटर इंजन लगभग 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वहीं इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगभग 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। बता दें, इस कार का 0.8-लीटर इंजन चार वेरिएंट STD, RXE, RXL और RXT में मौजूद है। वहीं 0.1 लीटर इंजन दो वैरिएंट RXT और Climber में उपलब्ध है।
STD वेरिएंट: रेनो क्विड के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड वेरिएंट काफी बेसिक वेरिएंट है, हालांकि इसमें कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को जरूर ध्यान में रखा है। Kwid के स्टैंडर्ड वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंजन इमोबिलाइज़र, ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर-स्पीड अलर्ट, रियर इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल, रियर डोर चाइल्ड लॉक आदि फीचर्स मिलते हैं।
इसके साथ ही इसके कम्फर्ट फीचर में हीटर, एचवीएसी कंट्रोल फंक्शन, ड्राइवर सन वाइजर, लेन चेंज इंडिकेटर, ग्लोव बॉक्स, मोबाइल स्टोरेज और स्टोरेज स्पेस की सुविधा भी शामिल है। इनके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी विकल्प मिलता है,जो टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर आदि की पूरी जानकारी देता है, वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस वेरिएंट में एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे जरूरी फीचर्स को नहीं दिया गया है।
RXE वेरिएंट : Renault Kwid के इस वैरिएंट में स्टैंडर्ड वैरिएंट के सभी फीचर्स को शामिल किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एसी, रियर में फोल्डेबल सीट्स, सह-यात्री के लिए Sunvisor, एंटीने के साथ सामने की तरफ दो स्पीकर भी मिलते हैं, हालांकि इसमें भी पावर स्टीयरिंग और इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी खलती है।
RXL वेरिएंट: इस वैरिएंट में उपर दिए गए दोनों वैरिएंट के फीचर्स के साथ व्हील कवर, सफेद सिलाई के साथ मैटालिक ग्रे अपहोल्स्ट्री, इंटरनली एडजेस्टेबल ओआरवीएम ORVMs भी दिया गया है। इसके साथ ही इस वैरिएंट में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट में 12V पावर सॉकेट,केबिन लाइट, रेडियो और एमपी3 के साथ एक DIN का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। जिसे आप ब्लूटूथ, USB और AUX के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
RXT वेरिएंट: यह वैरिएंट इस कार के 0.8-लीटर इंजन वर्जन का टॉप वेरिएंट है। इसमें आरएक्सएल के सभी फीचर्स के साथ फ्रंट ग्रिल में क्रोम इंसर्ट्स मिलते हैं। वहीं इंटीरियर से, स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम फिनिश, क्रोम से लैस हैंड ब्रेक रिलीज बटन और क्रोम फिनिश के साथ एसी वेंट दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रियर पार्सल ट्रे, फास्ट यूएसबी, रिवर्स पार्किंग कैमरा,20.32 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले वाला टच स्क्रीन सिस्टम भी मिलता है।
Kwid 1.0लीटर RXT: Kwid के 1.0-लीटर इंजन का आरएक्सटी वेरिएंट लगभग 0.8-लीटर आरएक्सटी वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि इसके इंटीरियर में वैकल्पिक को ड्राइवर एयरबैग, रियर पर 12V पावर सॉकेट और एएमटी वर्जन में रियर पावर विंडो और ट्रैफिक असिस्टेंस मोड़ शामिल हैं।
Climber: आरएक्सटी फीचर्स के साथ इसमें ऑरेंज इंसर्ट, स्पोक व्हील्स, डोर प्रोटेक्शन क्लैडिंग, डुअल-टोन ओआरवीएम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स आदि मिलते हैं। यानी क्लाइम्बर वेरिएंट स्टाइल और डिजाइन स्टेटमेंट में 1.0 लीटर इंजन वर्जन के बेस वैरिएंट की तुलना में ज्यादा अधिक है।
अगर आप Renault Kwid को खरीदना चाहते हैं, तो RXT वैरिएंट क बेहतर विकल्प हो सकता है। इस वैरिएंट में जरूरत के हिसाब से सभी फीचर्स को शामिल किया गया है। भारत में इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होकर 5.01 लाख रुपये तक जाती है।