Renault India ने साल के आखिरी महीने दिसंबर 2022 में अपनी मौजूदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट जारी किया है जिसमें कंपनी ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। जिन तीन कारों पर कंपनी ने डिस्काउंट जारी किया है वो Renault Triber, Renault Kwid और Renault Kiger हैं।
Renault December Car Discount में कंपनी जो 50 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है उसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया गया है।
Renault Car Discount की मान्य तिथि 31 दिसंबर 2022 है लेकिन ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इस डिस्काउंट ऑफर को आगे के लिए भी जारी कर सकती है। डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए कि रेनॉल्ट की किस कार को खरीदने पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है।
Renault Triber December Discount
रेनॉल्ट ट्राइबर अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत एमपीवी में से एक है जिसे दिसंबर महीने में खरीदने पर कंपनी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस एमपीवी पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
इसके अलावा कंपनी इस एमपीवी पर रूरल डिस्काउंट भी दे रही है जिसमें किसान, ग्राम पंचायत के सदस्य और सरपंच बने हुए व्यक्ति के लिए इस एमपीवी पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और कंपनी की तरफ से चलाए जा रहे रिलीव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत कंपनी 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही रही है।
Renault Kwid December Discount
रेनॉल्ट क्विड अपने सेगमेंट की स्टाइलिश और कम बजट वाली कार है जिसे जिस पर दिसंबर में 35 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल किया गया है।
इस डिस्काउंट के अलावा रेनॉल्ट की इस कार पर 5 हजार रुपये तक का रुरल बेनिफिट दिया जा रहा है और कंपनी अपने रिलीव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है।
Renault Kiger December Discount
रेनॉल्ट काइगर अपने सेगमेंट की कम कीमत वाली पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और कीमत के चलते पसंद किया जाता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दिसंबर में खरीदने पर कंपनी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है मगर इस डिस्काउंट में नकद छूट नहीं दी जा रही।
रेनॉल्ट काइगर पर मिल रहे डिस्काउंट में 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है और इस डिस्काउंट के साथ कंपनी के रिलीव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत मिलने वाला 10 हजार रुपये तक का लाभ भी शामिल है।
Jansatta Expert Advice
Renault की कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है इसलिए डिस्काउंट के साथ किसी भी कार को खरीदने से पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी रेनॉल्ट डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट ऑफर की कंप्लीट डिटेल पता कर सकते हैं।