Ola Electric Scooter बुक करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि सावधानी न बरतने से आपको हजारों रुपये की चपत लग सकती है। दरअसल, हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक साइबर ठगों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है जिन्होने Ola Electric Scooter Booking करने के नाम पर एक हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साइबर क्राइम (Cyber Crime)को अंजाम देने वाले आरोपियों ने देश के अलग अलग राज्यों में अपने सेंटर बनाए हुए थे। इन्ही सेंटर से ये लोग Ola Electric Scooter Online Booking करने वाले लोगों को निशाना बनाते थे।
पकड़े गए आरोपियों में से 2 लोगों ने बेंगुलुरू में रहकर Ola Electric Official Website से मिलती जुलती नकली वेबसाइट बनाई हुई थी और वेबसाइट के जरिए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के स्कूटर के बारे में पता करने वाले और उनकी बुकिंग करने वाले लोग जब ऑनलाइन वेबसाइट सर्च करते थे तो इनकी वेबसाइट टॉप रिजल्ट में शो हुआ करती थी।
वेबसाइट पर विजिट करने वाले ग्राहकों से ये लोग उनकी डिटेल लेकर संपर्क करते और Ola Electric Scooter Booking Amount के नाम पर पहले उनसे 499 रुपये वसूलते थे और ये टोकन अमाउंट मिलने के बाद ये लोग Ola Electric Scooter RTO Registration Fees और Ola Electric Scooter Insurance Fees के नाम पर 50 से लेकर 70 हजार रुपये तक वसूलते थे।
दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए 20 आरोपियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन्होंने 1 हजार लोगों से 5 करोड़ रुपये तक का फ्रॉड किया है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही और सूत्रों के मुताबिक ठगे गए लोगों और ठगी की रकम का आंकड़ा जांच के बाद बढ़ सकता है।
Jansatta Advice– लगातार सामने आ रहे ठगी के मामलों को देखते हुए जनसत्ता की एडवाइज है कि किसी भी व्हीकल को ऑनलाइन खरीदने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप जिस वेबसाइट से व्हीकल को बुक कर रहे हैं या खरीद रहे हैं वो उसकी आधिकारिक वेबसाइट है या नहीं। अगर किसी भी तरह का शक या शंका हो तो वेबसाइट पर किसी भी तरह का लेनदेन न करें।