Auto Expo 2023 की औपचारिक शुरुआत के दिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो में सीआईआई (CII) द्वारा बायो एनर्जी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के दौरान भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की ग्रोथ को लेकर को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर ऑटो कंपनियां अपने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाती हैं तो भारत अगले पांच साल के अंदर दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है।
Nitin Gadkari ने कहा सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने से हादसे होंगे कम
केंद्रीय नितिन गडकरी, ने कहा कि अगर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाती हैं तो न सिर्फ ये उनकी ग्रोथ के लिए अच्छा है बल्कि सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने से हर साल होने वाले सड़क हादसों में भी काफी कमी आएगी।
Nitin Gadkari ने बताई मोदी सरकार की प्राथमिकता
नितिन गडकरी ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धताओं को गिनाते हुए कहा कि, हमारी सरकार का लक्ष्य साल 2024 खत्म होने से पहले भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक की कमी लाना है। इसके साथ ही उन्होंने का कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार कुछ भी अनिवार्य नहीं करना चाहती है क्योंकि हम चाहते हैं कि ऑटो इंडस्ट्री इस विषय पर खुद ही जरूरी कदम उठाकर उनको लागू करे।
Nitin Gadkari ने कहा बांग्लादेश और श्रीलंका आयात करना चाहते हैं एथेनॉल
उन्होंने कहा कि सरकार कुछ भी अनिवार्य नहीं करना चाहती है और ऑटो इंडस्ट्री इस संबंध में खुद कदम उठाए। उधर, उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आयोजित बायो एनर्जी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी भारत सरकार से एथेनॉल का आयात करने का प्रस्ताव दिया है।
Nitin Gadkari ने एथनाल के भविष्य पर कही ये बात
बांग्लादेश और श्रीलंका द्वारा एथनाल आयात करने के प्रस्ताव पर बात करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में इथेनॉल का फ्यूचर ब्राइट है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार इथेनॉल की ज्यादा से ज्यादा खरीद और उसे बतौर ऑप्शनल फ्यूल इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि ये ग्रीन फ्यूल से प्रदूषण की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है।
Nitin Gadkari ने कहा भारत में स्थापित होंगे एथनाल पंप
एथेनॉल पर चर्चा करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 15 दिन बाद उनकी मीटिंग पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी के साथ होने है और इस मीटिंग में पैन इंडिया एथेनॉल पंपों की स्थापना करने की नीति पर चर्चा होगी।
Nitin Gadkari ने कहा इलेक्ट्रिक कारों पर भी दी जा रही है सब्सिडी
बायो फ्यूल पर चर्चा करते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि ग्रीन फ्यूल से प्रदूषण की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने जा रही है लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक हाईवे का निर्माण करने के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी देने का भी काम तेजी से कर रही है।