कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश के हर क्षेत्र को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जिसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। जिसके चलते ऑटो सेक्टर को फिर से गति देने के लिए तमाम कार कंपनियां तरह तरह के उपाय कर रही हैं। जिसमें आकर्षक डिस्काउंट से लेकर तमाम तरह की फाइनेंस स्कीम शामिल हैं।
जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं दो प्रमुख कार कंपनियों के बारे में जो अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही हैं। ये कंपनियां हैं निसान और डैटसन जो अपनी किक्स, रेडी गो, पर 75 हजार रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट दे रही हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन कौन सी गाड़ियों पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट।
1. Nissan Kicks: निसान की ये हैचबैक कार कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस पर डिस्काउंट का ऐलान किया है।
निसान अपनी इस कार के 1.3 टर्बो एमटी मॉडल पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक का एक्सजेंच बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है जो कुल मिलाकर होता है 75 हजार रुपये।
2. Datsun Redi-Go: डैटसन की ये कार डैटसन गो का अपडेट वर्जन है जिसको मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हैचबैक सेगमेंट में ये कार अपने युनिक लुक के लिए जानी जाती है।
डैटसन अपनी डैटसन रेडी गो कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है जो कुल मिलाकर 35 हजार रुपये होता है।
3. Datsun Go: डैटसन गो कंपनी की वो फ्लैगशिप कार है जिसको मध्यवर्ग में काफी पसंद किया जाता है। डैटसन अपनी गो वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि निसान और डैटसन के अलावा हुंडई, टाटा, महिंद्रा, रेनॉल्ट और मारुति भी अपनी चुनिंदा कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही हैं जो 1.5 लाख से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक हो जाता है।