इसी साल अाएगा HYUNDAI Xcent का फेसलिफ्ट मॉडल, मिल सकता है ज्यादा पावरफुल इंजन
एक्सेंट के इंटीरियर और एक्टीरियर दोनों में ही बदलाव किए गए हैं।

हुंदै अपनी कारों के सभी मॉड्ल्स के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। अब वह वर्ना, ग्रांड i10 और एक्सेंट का फेसलिफ्ट मॉडल साल 2017 में ही लाने की तैयारी कर रही है। सबसे पहले कंपनी ग्रांड i10 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। उसके बाद वर्ना और एक्सेंट के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। हुंदै एक्सेंट की बात करें तो इसके इंटीरियर और एक्टीरियर दोनों में ही बदलाव किए गए हैं। साथ ही इंजन में भी कुछ बदलाव की उम्मीद है। एक्सेंट 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है जो 81 bHP की ताकत देगा। साथ ही 113.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गिरयबॉक्स के साथ आ सकती है। अभी यह 1.1 लीटर के इंजन के साथ आती है जिसकी जगह 1.2 लीटर का इंजन लगाने की उम्मीद है।
कार की फोटो को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इसकी इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए हैं। गाड़ी की फ्रंट ग्रिल को पहले से बड़ा कर दिया गया है। गाड़ी की डिक्की में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही आगे और पीछे के बंपर भी बदल दिए हैं। सबसे ज्यादा जो बदलाव किया है वो पीछे की लाइट और डिक्की में किया गया है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो यह लगभग ग्रांड i10 के जैसे ही हैं। हां लेकिन कंपनी इसके टॉप मॉडल में टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर भी दे सकती है।

इसकी कीमत की बात करें तो कीमत में भी ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए रहने की उम्मीद है। एक्सेंट डीजल का अभी टॉप मॉडल 1.1 लीटर इंजन के साथ आता है। जो 71 bHP की ताकत देता है। साथ ही 180 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक यह 24 का माइलेज देती है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है। इसमें फ्रंट में 2 एयरबैग भी दिए गए हैं। इसमें 407 लीटर का बूट स्पेस दिया है और इसका फ्यूल टैंक 43 लीटर का है।