Electric Scooter Buying Guide: टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एनडीएस ईको मोटर्स (NDS ECO MOTORS) के रफ एंड टफ लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Lio Plus) के बारे में जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देता है।
NDS Lio Plus Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल में आप जानेंगे इसकी कीमत, राइडिंग रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, ब्रेकिंग सिस्टम सहित कंप्लीट डिटेल।
NDS Lio Plus Electric Scooter की क्या है कीमत
एनडीएस ईको मोटर्स ने इस लियो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,23,978 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। ऑन रोड होने पर इस स्कूटर की कीमत 1,28,657 रुपये हो जाती है।
NDS Lio Plus Electric Scooter क्या है बैटरी और मोटर पावर
लियो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V, 21 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 1600 W पावर वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, ये बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
NDS Lio Plus Electric Scooter सिंगल चार्ज पर कितना चलेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 225 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला Economy मोड है जिसमें 225km तक की रेंज मिलती है। दूसरा मोड Normal है जिसमें 190 km की रेंज मिलती है। तीसरा मोड Power है जिसमें 165 km की रेंज मिलती है।
NDS Lio Plus Electric Scooter का ब्रेकिंग सिस्टम क्या है
लियो प्लस में कंपनी ने फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को जोड़ा गया है।
NDS Lio Plus Electric Scooter फीचर्स क्या हैं
लियो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ईबीएस, हेलोजन हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।