क्या आपने देखा Royal Enfield का ये मॉडिफाइड ‘Dharma’ लुक! सिंगल सीट में दिखती है शानदार
Bulleteer Customs लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को मॉडिफाइड करता आ रहा है। इस बार इस फर्म ने Royal Enfield की बाइक को पौराणिक धर्मा लुक दिया है।

Royal Enfield Modified: परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर Royal Enfield दुनिया भर में खासा मशहूर है। रॉयन एनफिल्ड की बाइक्स को मॉडिफाइड कर नया लुक देने का चलन काफी पुराना है। लेकिन हाल ही में Bulleteer Customs ने रॉयल एनफिल्ड की बाइक को नए ‘धर्मा’ लुक के साथ पेश किया है। इस बाइक का डिजाइन किसी पौराणिक कथाओं से प्रेरित लगता है।
इस मॉडिफाइड बाइक के फ्रंट में राउंड हेडलाइट का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा फ्लैट हैंडलबार, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जो कि आपको राइडिंग इन्फॉर्मेशन जैसे बाइक की स्पीड, किलोमीटर और ट्रिप की जानकारी देता है। इस बाइक के लुक को खास रेट्रो डिजाइन दिया गया है।
नई Royal Enfield Dharma का फ्यूल टैंक सबसे ज्यादा आकर्षक है। इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स को ब्लैक पेंट से सजाया गया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर पारंपरिक धार्मिक लोगो जैसे चक्र और श्लोकों का भी प्रयोग किया गया है। इस बाइक में पीछे की तरह कोई सीट नहीं दी गई है, इस पर सिर्फ एक लोग के बैठने की व्यवस्था की गई है।
इस बाइक के फ्यूल टैंक पर ही Dharma का लोगो लगाया गया है। इसके अलावा इसमें नए एलॉय व्हील का भी प्रयोग किया गया है। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके पिछले हिस्से में चौड़े टायर भी लगाए गए हैं। इन बदलाव के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म इत्यादि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
बता दें कि, Bulleteer Customs लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को मॉडिफाइड करता आ रहा है। इससे पहले भी इस फर्म ने रॉयल एनफील्ड की कई बाइक्स को मॉडिफाई कर बिलकुल अलग ही लुक दिया है।